केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं को निश्चित समय में पूरा करें -प्रतिभा
कुल्लू
मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने सांसद निधि से बनने वाली योजनाओं व केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं को निश्चित समय में पूरा करने को कहा है । उन्होंने जिला में विशेष तौर पर सड़को व पुलों के रखरखाव और इनके जल्द निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया है । आज यहां जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति , दिशा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ लोगों को मिलना चाहिए । उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए यहां सड़कों , पुलों , पेयजल , स्वास्थ्य , परिवहन सेवाओं पर विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए । प्रतिभा सिंह ने बैठक में केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों से इनके निर्माण कार्यो की प्रगति पर पूरी नजर रखने को कहा है । उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी विशेष नजर रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया । प्रतिभा सिंह ने योजनाओं के कार्यान्वयन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा लोगों की समस्याओं को दूर करने के हरसंभव प्रयास किये जाने चाहिए । उन्होंने जिला प्रशासन से जनहित में जनप्रतिनिधियों की मांगों व उनके सुझावों पर विशेष ध्यान देने को कहा । प्रतिभा सिंह ने बैठक में कुछ अधिकारियों की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा । उन्होंने कहा कि दिशा की बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण होती है जिसमें जिला के विकास कार्यों की विस्तृत चर्चा व समीक्षा की जाती है , इसलिए भविष्य में इस बैठक में जिला के सभी अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जानी चाहिए । बैठक में कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग विधायक सुंदर ठाकुर , सहित दिशा के सभी सदस्यों , सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद थे ।