कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में बुधवार सुबह फटा बादल । गांव को जोड़ने वाला एकमात्र पुल भी क्षतिग्रस्त
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर। कुल्लू जिला में बादल फटने से तीन कैम्पिंग साइट बेह गई। इसके अलावा छह कैफे एक होमस्टे और गेस्टहाउस भी बाढ़ की चापेट में आ गए। इस हदसे में पांच लोग बह गए।