कुपोषित बच्चों के लिए विशेष स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सुधीर ने बच्चो की जांच कर दिया परामर्श

बददी, 19 जुलाई।
सचिन बैंसल
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एवं हुमाना पिपुल टू पिपुल इंडिया संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम सुरक्षित मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना के सहयोग से गाँव बिलांवाली में पर विशेष कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 70 बच्चों की स्वास्थ्य जाँच हुई । स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास के पोषण अभियान परियोजना की जिला कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर, पोषण अभियान रेखा शर्मा ने किया । उन्होंने कहा की चिन्हित किए गए कुपोषण से पीडीत व अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए बाल विकास विभाग आज विशेष स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर रहे है एवं उनकी टीम ने स्वास्थ्य जाँच शिविर आये सभी बच्चों का वजन, हाइट एवं एमयूएसी जांच किया । स्वास्थ्य जाँच शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सुधीर गुप्ता ने बच्चो की स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया एवं प्रेरणा गुप्ता, पोषण विशेषज्ञ ने सभी बच्चो का पोषण सलाह, पोषण चार्ट एवं काउंसलिंग किया । सभी बच्चो के कार्ड बनाये गए ताकि बच्चे के रिकवरी तक पूर्ण फोलोअप हो सके एवं कुछ बच्चो को चिन्हित जिन्हे कुपोषण उपचार केन्द्र से जोडनेकी जरुरत है सिविल अस्तपाल की आरबीएसके टीम ने अन्य बीमारी वाले बच्चो के रेफरल कार्ड बनाये । परियोजना टीम ने, अभिभावकों को,बच्चों के उचित खान-पान के साथ ही बच्चों को कुपोषण से बचाने तथा उन्हें पोषित करने को दवाओं का वितरण किया गया। शिविर को सफल बनाने में क्षेत्र की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, ए एन एम, पर्यवेक्षक भुड्ड व स्थानीय आशा वर्कर का अहम् सहयोग रहा । रेखा शर्मा ने बताया कि पोषण अभियान के अन्तर्गत इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से लोगों व्यवहार परिवर्तन की दिशा में समाज सेवी संस्थाओं की भुमिका बहुत अहम् हिस्सा होती है और इस दिशा में ह्युमाना संस्था बहुत ही बढय़िा उदहारण है।
इस मौके पर संस्था परियोजना अधिकारी जसवंत कसाना,हीना शर्मा ब्लाक पोषण कोऑर्डिनेटर परियोजना कार्यकर्त्ता संदीप, राखी ठाकुर, किरण एवं कविता मोजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button