कुनिहार में बन रहे नए पुलिस थाना भवन का निरीक्षण करने आये संजय कुन्डू

कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:- कुनिहार में बन रहे नए पुलिस थाना भवन का निरीक्षण करने आये संजय कुन्डू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में लगभग 30 करोड रुपयों की लागत से बने पुलिस थाना भवनों के उद्घाटन किये व् 130 करोड रुपयों की लागत से बनने वाले अन्य भवनों का शिलान्यास भी किया है । डी. जी. पी. संजय कुन्डू ने हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि सरकार ने हिमाचल पुलिस की लंबित मांगो को स्वीकार किया । इसी का नतीजा है कि वर्तमान में प्रदेश में 20 नए पुलिस स्टेशनों की नई इमारत बनाई जा रही है । जिसमे जिला सोलन के कुनिहार एवं दाडलाघाट भी शामिल है । इसके अतिरिक्त एस. पी. सोलन का रेसीडेंस भवन बन रहा । आने वाले समय में हिमचल प्रदेश पुलिस के पास बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा ।
संजय कुन्डू ने कहा कि पुलिस थाना कुनिहार भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है व करीब सात आठ महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। भवन निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किये जाने के निर्देश दिये। । डी जी पी के कुनिहार आने पर एस. पी. सोलन वीरेंद्र शर्मा, डी. एस. पी. दाडलाघाट प्रताप सिंह, ए. एस. आई. कुनिहार थाना अंकुश डोगरा ने स्वागत किया व पुलिस कर्मियों ने उन्हें गार्ड आफ आनर देकर समानित किया । इस मौके पर ग्राम पंचायत हाटकोट जगदीश अत्रि के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने भी डी जी पी एवं एस पी सोलन के कुनिहार आने पर उन्हें शाल एवम टोपी पहनाकर सम्मानित किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button