कुटलैहड में एक ही नारा, विधायक कांग्रेस का होगा हमारा

बंगाणा | कुटलैहड विस क्षेत्र से पिछले 37 वर्षों से कांग्रेस पार्टी जीत के लिए तरस रही है लेकिन अभी तक जीत किसी भी कांग्रेस प्रत्याशी के हाथ नहीं लगी है | इस बार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी हाईकमान जिताऊ प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारने की रणनीति बना चुकी है | सूत्रों की माने तो यहां तक भी कहा जा रहा है कि कुटलैहड से भाजपा के मंत्री वीरेंद्र कंवर को हराने के लिए कांग्रेस पार्टी हाईकमान किसी राजपूत को प्रत्याशी के रूप में उतार सकती है जिसमें सबसे ऊपर स्वच्छ छवि ,समाज सेवी व ईमानदारी के लिए पहचाने जाने वाले सेवानिवृत्त कर्नल धर्मेंद्र पटियाल का नाम सबसे शिखर पर लिया जा रहा है | यह तो समय ही बताएगा कि कांग्रेस पार्टी हाईकमान किसको चुनावी मैदान में उतारती है लेकिन इस बार भाजपा प्रत्याशी का सूपड़ा साफ होना तय है क्योंकि इस बार कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र में सभी कांग्रेसी एकजुट होकर वीरेंद्र कंवर को हराने की रणनीति बना चुके हैं | कर्नल धर्मेंद्र पटियाल के बाद दविन्द्रर भुट्टो तथा देशराज मोदगिल का नाम भी चर्चाओं पर है | ज्ञात रहे कि पिछले 15 सालों से पटियाल कुटलैहड व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की राजनीति में काफी ज्यादा सक्रिय हैं | कर्नल धर्मेंद्र पटियाल पिछले लोकसभा चुनावों में एमपी के दावेदार भी थे पर किसी कारणवश हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का टिकट रामलाल ठाकुर को मिला और कर्नल धर्मेंद्र पटियाल उनके कवरिंग कैंडिडेट थे इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी को हराने के लिए पार्टी हाईकमान कर्नल धर्मेंद्र पटियाल को चुनावी मैदान में उतार सकती है | कर्नल धर्मेंद्र पटियाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि हम पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और हमेशा करते रहेंगे पार्टी हाईकमान जिस किसी को भी कुटलैहड विस क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में उतारेगी हम उसके लिए दिन रात मेहनत कर इस बार जीत दिलाकर उसे विधानसभा में भेजेंगे और प्रदेश भर से भाजपा का सूपड़ा साफ कर कांग्रेस की सरकार बनांएगे|