कुटलैहड कांग्रेस एकजुट, कुटलैहड से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पक्की भाजपा के मंत्री को हराकर कांग्रेस रचेगी इतिहास : कर्नल
बंगाणा | प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सेवानिवृत्त कर्नल धर्मेंद्र पटियाल ने एक जारी प्रेस बयान में बताया कि कुटलैहड कांग्रेस हमेशा की तरह इस बार भी एकजुट है तथा बीजेपी के मंत्री को हराने की रणनीति बना चुकी है इस बार आने वाले विधानसभा चुनावों में कुटलैहड की जनता मंत्री वीरेंद्र कंवर को पराजित कर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत दिलाएगी | कर्नल धर्मेंद्र पटियाल ने बताया कि कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस हमेशा एकजुट है और सभी नेता एकजुट होकर डोर टू डोर अपने- अपने अभियान में लगे हुए हैं | प्रदेश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से दुखी है हर जगह त्राहि-त्राहि मची हुई है भाजपा के मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं उनके हर एक विभाग में घोटाले ही घोटाले सामने आ रहे हैं इसका जवाब मंत्रियों से आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता जरूर मांगेगी भाजपा के झूठे शिगूफों को जनता भली-भांति समझ चुकी है उनके इन कार्यों से जनता बेहद दुखी है भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है वह कहते कुछ और हैंऔर करते कुछ और हैं जिसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेताओं को भुगतना पड़ेगा | कर्नल धर्मेंद्र पटियाल का कहना है कि इस बार कुटलैहड की जनता ने सथानीय विधायक से दुखी होकर 37 वर्षों से चले आ रहे भाजपा के गढ़ को सेंध लगाकर कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत दिलाने का मन बना लिया है | कर्नल ने बताया कि प्रदेश में भी कांग्रेस पूरण बहुमत से सरकार बनाएगी |