कालू झींडा पंचायत में खोले गए दो एयर जिम
बरोटीवाला, 7 जुलाई।
सुशील कौशल(आरएनएन)
बरोटीवाला के साथ लगती कालू झींडा पंचायत में दो एयर जिम खोले गए है। पंचायत प्रधान कल्पना रनोट ने बताया कि युवाओ को नशे से दूर रखने के लिए कालु झींडा पंचायत में कुल 2 एयर जिम खोले गए हैं ।जिसमें लगभग दो लाख 16 हज़ार रुपये की लागत से जिम का सामान आया है। उन्होंने कहा कि एक एयर जिम कुडावाला के खेल मैदान में खोला गया है ।जिससे की कुडावाला के साथ साथ कोटिया व कटी वाला गांव के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। वही दूसरा ओपन एयर जिम पंचवटी पार्क कालु झींडा में खोला गया है। जिसका लाभ इसके लाभ आसपास क्षेत्र में रहने वाले युवाओं व महिलाओं को मिलेगा ।उन्होंने कहा यह ओपन एयर जिम है इस पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा और कोई भी आकर इसे इस्तेमाल कर सकता है।
स्थानीय युवा पार्थ सारथी, रोबिन तंवर, सचिन मेहता, परवीन चंदेल, गुरविंदर, कमल चन्देल व सुखदेव ने बताया कि ओपन एयर जिम खुलने से उन्हें दूर किसी निजी जिम में नही जाना पड़ेगा और सभी युवा स्वस्थ रहेंगे।