कारगिल युद्ध में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन

सुमन डोगरा
बिलासपुर
कारगिल विजय दिवस की 23 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मन्त्री राजेन्द्र गर्ग द्वारा आज युद्ध शहीद स्मारक चंगर सैक्टर बिलासपुर में शहीद स्मारक पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजली देने के बाद सभर को शपत दिलाई तथा इस अवसर पर वीर नारियों, वीरता पुरस्कार विजेताओं कारगिल शहीदों के परिजनों व सवतंन्त्रता सेनानियों तथा उनके आश्रितों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि हम कारगिल युद्ध के उन वीर शहीदों, जिन्होनेें देश की अखण्डता व सम्मान की रक्षा हेतु अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए, अपने प्राण न्यौछावर किये है उनकी पुनीत स्मृति एव सौर्य को नमन करते हुए सच्ची श्रद्धांजली व्यक्त करते है।
उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश देव भूमि होने के साथ साथ वीर भूमि भी रही है और प्रदेश के हजारों युवा सेना व अर्ध सैनिक बलों में अपनी सेवाए प्रदान करते हुए मातृ भूमि की रक्षा के लिए तैनात है। युद्ध व अन्य विपतियों के दौरान यहां के वीर जवानों ने अपने शौर्य व अदम्य साहस का परिचय दिया है।
उन्होने कहा कि कारगिल युद्ध के नायक संजय कुमार बिलासपुर जिला के निवासी है जिन्हे उनके वीरता के सर्वोच्च सैनिक सम्मान परम वीर चक्र से नवाजा गया है। उन्होने कहा कि कारगिल युद्ध के प्रदेश के 52 जवानो ने अपनी शहादत दी है जिसमंे सात बिलासपुर जिला से है।
इस अवसर पर सदर विधान सभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन विजय के माध्यम से विषम व कठिन भुगौलिक परिस्थितियों के बावजूद दुशमन के दांत खटटे करने मे कोई कसर बाकि नहीं रखी और 26 जुलाई 1999 को घुसवैठियों को खदेडकर कारगिल पर फतेह पाई। इस लडाई मे देश के 527 जवानों ने अपनी आहुति दी।
इस अवसर पर नटराज सांस्कृतिक कला मंच घुमारवीं द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर देश भक्ति का जज्बा बिखेरते हुए सबको भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर सेवानिवृत व्रिगेडियर जे एस वर्मा, वीर नारियां, वीरता पुरस्कार विजेता, सैनिक कल्याण लीक के पदाधिकारी, एक्स सर्विस मैन लिग के पदाधिकारी, स्वतन्त्रता सैनानी डंडु राम, भाग सिंह, सहज राम, स्वतन्त्रता सैनानी नरोतम दत की धर्म पत्नी प्रेमी देवी, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतन्त्र सांख्यान, उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय, नगर परिषद के अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, उपाध्यक्ष कमल गौतम, पार्षद गण, उपनिदेशक सैनिक कल्याण कैप्टन कुलदीप कपिल, ऑडनरी कैप्टन संजय कुमार सहित अनेक सम्मानित पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button