कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में 31 अगस्त से शुरू करेगी चुनाव अभियान
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस बुधवार (31 अगस्त) से अपना चुनावी अभियान शुरू करेगी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार ने सोमवार को कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस पार्टी के संगठन प्रभारी राजीव शुक्ला प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन, शिमला से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में वर्चुअल माध्यमों से इसका सीधा प्रसारण करने के लिए दिशा-निर्देश लागू किये गये है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर भी अपने कार्यालय में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और सीधा प्रसारण के लिए बड़ी एलसीडी लगाई जाएगी।जिले में कांग्रेस पार्टी पहले से ही चुनाव के तैयार है। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के इच्छुक उम्मीदवारों से गुरुवार शाम पांच बजे तक आवेदन मांगे गए हैं। इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश नामों की स्वीकृति देगी और विस्तृत ताजा रोड प्लान तैयार करेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थिति का आकलन करने के लिए पार्टी इकाई लोगों की राय को ध्यान में रखेगी।