कांग्रेस पार्टी कुछ क्षेत्र तक ही सिमटी- सुभाष मंगलेट।

कमल शर्मा
चौपाल(शिमला): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धबास में खंड स्तरीय अंडर 14 लड़कियों के वर्ग में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन अवसर पर चौपाल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक डॉ सुभाष चंद मंगलेट ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। डॉ मंगलेट ने धबास में जनसभा को संबोधित करते हुए  एक बार पुनः अपनी ही पार्टी के कांग्रेस नेता पर तीखे जुबानी हमले किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी की जागीर नहीं है। कांग्रेस पार्टी पूरे चौपाल क्षेत्र में है और कुछ नेताओं ने इसे कुछ क्षेत्र तक  सीमित कर दिया है। उन्होंने जनता से 2022 में फिर से आशीर्वाद भी मांगा । उन्होंने कहा कि उन्होंने जहां पर विकास छोड़ा था वहीं से शुरू करेंगे। साथ ही यह कि कहा कि उनसे कई गलतियां भी हुई है। लेकिन वो उसे ठीक करने के लिए जनता के बीच जा रहे है। उन्होंने इस बात को फिर से दोहराया कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है। वर्तमान सरकार भी विकास कर रही है और पहले भी सरकारें और विधायक परिस्थितियों के मुताबिक विकास कर चुके है। आने वाली सरकार और विधायक भी विकास करेंगे। डॉ मंगलेट ने कहा कि कांग्रेस के ही कुछ लोग उन पर यह आरोप लगा रहे है कि उन्होंने मौजूदा विधायक बलबीर सिंह वर्मा के साथ हाथ मिला लिया है। इस पर उन्होंने कहा कि वे  चौपाल के की विधायक इज्जत करते हैं और भविष्य में भी करेंगे।
कबड्डी का फाइनल मुकाबला मेजबान स्कूल धबास और राजकीय उच्च विद्यालय खगना के मध्य खेला गया। सांस रोक देने वाले इस मुकाबले में खगना ने धबास को 14 अंको से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इसी प्रकार वॉलीबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौपाल की टीम विजयी रही और उन्होंने खद्दर स्कूल को 2-0 से  हराकर यह कामयाबी हासिल की। इसी तरह खो खो में शिलान ने खद्दर को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। मार्च पास्ट में मेजबान स्कूल धबास को विजयी घोषित किया गया। इसके अलावा सोलो सॉंग, ग्रुप सॉंग, भाषण प्रतियोगिता व योगा में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चौपाल विजेता रहा।

मंगलेट पारितोषिक वितरण करते हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button