
जवाली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार संजय गुलेरिया ने चलवाड़ा, समकेहड़, फारियां, पलौहड़ा, दुहगी, ढन में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक बनते ही ऐसा सिस्टम शुरू करूंगा जिसमें दिल्ली की तर्ज पर लोगों के सभी प्रशासनिक कार्य घर बैठे होंगे उन्हें विधायक या अधिकारियों के चक्कर नही काटने पड़ेंगे उन्होंने कहा यह सब प्रशासन के चुस्त दरुस्त करने से संभव होगा उन्होंने कहा कहा कि वह जनसेवा के लिए राजनीति में आये है विधायक बनने के बाद डबल गति से समाजसेवा जारी रहेगी उन्होंने कहा बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के अवसर पैदा करना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जवाली में बदहाल सवास्थ्य सुविधाओं के लिए कांग्रेस के नेता जिम्मेदार है जिसे विधायक बनते सुधारा जाएगा संजय गुलेरिया ने कहा कि कांग्रेस ने जितना विकास जवाली में 40 साल में नहीं करवाया, उतना विकास जवाली भाजपा ने 5 सालों में करवा दिया है। कांग्रेस ने हमेशा ही गरीबों को कुचलने का कार्य किया है तथा जाति व क्षेत्रवाद के नाम पर वोट हथियाए हैं। लेकिन इस बार इनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे इस मौके पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।