कांग्रेस के लिए हिमाचल और बाहर काम कर चुका अब चौपाल में ही रहूंगा:डॉ मंगलेट

चौपाल:-कांग्रेस के पूर्व विधायक चौपाल के नेता डॉ सुभाष मंगलेट ने चौपाल में कहा कि वे टिकट के लिए पूरी प्रक्रिया पूर्ण करेगे लेकिन टिकट का फैसला पार्टी हर प्रत्याशी के लिए करीब 10 से बीस दिन पहले करती है लोगो के बीच जाने के लिए समय चुनाव में कम रहता है इस लिए बिना समय गवाए लोगो के बीच चौपाल में रहूंगा अभी समय काफी है तब तक चुनाव लड़ने की लोगों के पास जा कर अपनी बात कर रहा हु समय आएगा टिकट भी मांगेंगे।
डॉ सुभाष मंगलेट ने कहा कि इस से पूर्व वे राहुल गांधी की टीम में हिमाचल के ईलावा विभिन्न राज्य उत्तराखंड आदि में चुनाव में अपनी ड्यूटी कांग्रेस पार्टी के लिए दे चुके है मंगलेट ने कहा उन्होंने केंद्रीय हाई कमांड को पहले ही अनुरोध कर लिया था कि हिमाचल में चुनाव सिर पर है वे विधानसभा क्षेत्र नही छोड़ सकते इस लिए अन्य जगह जाने के लिए ड्यूटी न लगने की प्रार्थना स्वीकार की है।
डॉ सुभाष मंगलेट ने कहा चौपाल की जनता ने 2003 में मुझे उस स्थान पर पहुचाया है जहाँ की मैं कल्पना भी नही कर सकता था उस वखत मेरे पास किसी पार्टी का कोई टिकट नही था “जनता मेरा टिकट था” । उन्होंने स्पष्ट कहा जनता का टिकट जिस के पास होगा वो ही 2022 के विधानसभा में पहुचेगा उन्होंने टिकट के गलत आवंटन पर तीखी प्रतिक्रिया पेश कर कहा जनता की इच्छा के विरुद्ध जब भी गलत टिकट का वितरण किसी भी दल ने किया हो हमेशा परिणाम अच्छे नही आए है। उस की मिसाल मंगलेट ने दी जुब्बल कोटखाई में विश्व की सब से बढ़ी पार्टी भी झेल चुकी है ,इस लिए चौपाल से ऐसा कोई ईशु नही लगता कांग्रेस का टिकट हर चुनाव में चौपाल का टिकट पिछले 20 साल से एक ही ब्यक्ति के पास होता है जो बाद में मुझे ही मिला है इस लिए टाइम वेस्ट करने के बजाए क्यों कि मै स्वयम “चौपाल की जनता की टिकट” हासिल करने के लिए चौपाल की हर पंचायत और गांव में ब्यक्तिगत रूप से जा रहा हु। मंगलेट ने कहा ये पैदल यात्रा चौपाल में बिना रुके जारी रहेगी। उन्होंने कहा चौपाल में जो भी पूर्व में और वर्तमान में विधायक रहे है सभी ने अपनी क्षमता के अनुसार कार्य किया है 2022 के विधानसभा चुनाव में मैदान में जाएगे जहाँ जनता पसंद और न पसंद का निर्णय देगी। उन्होंने उम्मीद के साथ कहा जनता का फैसला पक्ष में इस लिए आएगा पिछले20 वर्ष की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीर भद्र सिंह के साथ जो काम करने का तजुर्बा मिला है उस का उपयोग चौपाल की जनता की सेवा में 2022 का चुनाव जीत कर करना चाहता हु उन्होंने कहा जनता में जहाँ भी जा रहा हु बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है मंगलेट ने कहा चुनाव लडूंगा हार जीत का फैसला सब का जनता के  हाथ मे है इस लिए जनसंपर्क पहले और सिंबल की बात बाद में। काबिले गौर है कांग्रेस की तरफ से चौपाल विधानसभा क्षेत्र में मंगलेट के अतिरिक्त 3 अन्य सम्भावित उम्मीदवार भी अपने पक्ष में प्रचार कर रहे है जाहिर है कांग्रेस के भीतर चौपाल में मंगलेट के राजनीतिक विरोधियों की मुहिम से गुटबाजी स्पष्ट रूप से उजागर हो रही है जो अब चरम सीमा पर है लेकिन सारे सवाल भविष्य के गर्व में कैद है। बता दे मंगलेट  हरहाल में चुनाव लड़ने के चक्कर मे है अन्य टिकट के चक्कर में है । मंगलेट ने स्पष्ट किया कि वो किसी भी सूरत में पीछे हटने वाले नही है फ़िलहाल कांग्रेस के भीतर की गुटबाज़ी थमती नजर नही आ रही जिसका आने वाले विधानसभा चुनाव में चौपाल में कांग्रेस को नुकसान भाजपा को फायदा ज्यादा हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button