कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीते कल प्रधानमंत्री ने 9वी बार स्वततन्त्रता दिवस के मौके पर जनता को संबोधित किया लेकिन अपने पूरे भाषण में महंगाई और बेरोजगारी का एक बार भी जिक्र नहीं किया बल्कि लोगों को भृमित करने के लिए अन्य ही मुद्दे छेड़ दिए। अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी 17 अगस्त से 23 अगस्त तक बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने जा रहीं है। यह आंदोलन हर राज्य में विधानसभा स्तर पर किया जाएगा जिसे महंगाई पर चौपाल नाम दिया गया है। वहीं 28 अगस्त 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में सरकार को घेरा जाएगा। लांबा ने कहा कि पहले तो मुफ्त में गैस कनेक्शन बांटे लेकिन एक आंकड़े के मुताबिक 4 करोड़ 13 लाख घरेलू गैस सिलेंडर एक बार भी रिफिल नही हुए घरेलू गैस की बढ़ती महंगाई के कारण गरीबों के चूल्हे बुझ गए इसके अलावा सत्ता में आने से पूर्व भाजपा ने 2 करोड़ युवाओं को नौकरियां देने का वायदा किया था लेकिन 8 वर्षों में 22 करोड़ युवाओं ने केंद्र में आवेदन किया लेकिन 7 लाख लोगों को ही रोज़गार मिला उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने तिरंगे को भी व्यापार बना दिया रिलाइंस को तिरंगा बनाने का ठेका दिया और पोलिस्टर के झंडे बनाये गए इसके अलावा 5 वर्षों में अपने पूंजीपति मित्रो का 10 करोड़ लाख रुपया माफ किया उन्होंने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरेगी।

बददी,
अटल शिक्षा कुञ्ज स्थित प्रसिद्ध आईईसी विश्वविद्यालय ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सरकार की ओर से चलाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वविद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। इसके पश्चात विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर स्वतंत्रता दिवस समारोह को यादगार बनाया।
 आईईसी विश्वविद्यालय परिसर से बद्दी तक एक भव्य तिरंगा यात्रा (बाइक रैली) का आयोजन भी किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, सभी कर्मचारियों और दिल्ली रॉयल एनफील्ड राइडर्स समूह के सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया। यह तिरंगा यात्रा देश प्रेम और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान के संदेश के साथ आयोजित की गई। रैली के दौरान बाइक राइडर्स की सुरक्षा और तिरंगे के सम्मान का पूरा ध्यान रखा गया।
आईईसी विश्वविद्यालय ने सरकार के निर्देशों से प्रेरणा लेकर इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया था, जो बखूबी सफल रहा।  विश्वविद्यालय ने दिल्ली रॉयल एनफील्ड राइडर्स समूह के सहयोग से दिल्ली से चायल तक बाइक रैली  का सफल आयोजन किया, वहीं विश्वविद्यालय परिसर में देशभगति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गयाा।म्यूजिक शेकर्स म्यूजिकल बैंड और प्रसिद्ध सूफी गायक कुणाल वासन ने अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन  बरोटीवाला, बद्दी और नालागढ़ढ़क्षेत्रों में मुफ्त तिरंगे और औषधीय गुणों से भरपूर व छायादार पौधे भी बांटे। आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शमीम अहमद ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित इस 3 दिन के मेगा इवेंट को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए एस पी ऑफिस बद्दी और अन्य सभी के सहयोग की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button