कांग्रेस ऑफिस में चाय पिलाने वाले डी के भाई ने भी शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से पेश की दावेदारी
युवा कांग्रेस के समय से विभिन्न पदों पर रहे डी के भाई के नाम से जाने जाने वाले व्यक्ति जो की राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में चाय की दुकान लगाते हैं इन्होंने भी कांग्रेस की तरफ से शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी पेश की है इनका कहना है कि वह युवा कांग्रेस के समय से कई पदों पर रह चुके हैं और यदि कांग्रेस पार्टी शिमला विधानसभा क्षेत्र से उन्हें टिकट देती है और वे विधान सभा पहुंचते हैं तो निष्ठा भाव से जनता की सेवा करेंगे अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए उन्होंने कहा कि शिमला शहर में रोजाना लोगों को पानी मुहैया करवाया जाएगा इसके अलावा सड़कों की स्थिति को सुधारा जाएगा वही डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के लिए भी नई योजना बनाई जाएगी इसके अलावा शिमला शहर की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करते हुए चाक-चौबंद किया जाएगा बहरहाल कांग्रेस कमेटी में कई व्यक्तियों ने दावेदारी पेश की है अब देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस पार्टी किसे शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित करती है।