कांगड़ा जिले में आफत की बारिश, चक्की पुल को यातायात के लिए किया गया बंद

धर्मशाला, राकेश भारद्वाज
हिमाचल के कांगड़ा जिले में बरसात का कहर जारी है। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के कंडवाल चक्की पुल जो कि पठानकोट, जम्मू-कश्मीर, पंजाब से हिमाचल को आने जाने की अहम भूमिका निभाता है उसे फिलहाल बन्द किया गया है। इस पुल को बन्द करने की मुख्य वजह पिछले दिनों पहाड़ों में हो रही भारी बारिश है। भारी बारिश के चलते चक्की खड्ड में पानी का बहाव बढ़ गया है, जिसके चलते पहले यहां रेलवे का पुल गिर गया। उसके साथ ही जो दूसरा यातायात के लिए जो पुल बना हुआ है उसके आसपास दस फीट नीचे पानी बहना शुरू हो गया है। ऐसे में नए बने पुल के दो पिलर समाने दिखाई देना शुरू हो गए हैं, ज्यादा पानी के बहाव को देखते हुए पुल को रविवार रात से यातायात के लिए बन्द कर दिया गया है। एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि ज्यादा बारिश से पानी का बहाव बढ़ने से पहले रेलवे का पुल बह गया था। उसे ध्यान में रखते हुए पानी के बहाव से दूसरे पुल को कोई खतरा न हो इसलिए हमने ने निर्णय लिया कि इसे यातायात के लिए बन्द किया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक पानी का बहाव ज्यादा है तब तक के लिए बन्द किया जाए और फिलहाल यातायात के लिए दूसरी सड़क इस्तेमाल की जा रही है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण किया जा रहा है जैसे ही कोई जांच रिपोर्ट आ जाएगी तो फिर इस सड़क को खोल दिया जाएगा।
क्या कहते है उपायुक्त
इस संदर्भ में उपायुक्त कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पानी के तेज बहाव से इस पुल को कुछ नुकसान हुआ है कोई बड़ी अनहोनी ना घटे इसके लिए जब तक इस पुल की जांच पूरी नहीं होती यातायात को बंद कर दिया गया है उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील भी की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button