कल्लर स्कूल को मिलेगा जमा दो का दर्जा
बिलासपुर
बच्चों को घर-द्वार शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के राजकीय उच्च पाठशाला कल्लर को जमा दो करने की घोषणा की है। जिससे शीघ्र ही कल्लर स्कूल को जमा दो का दर्जा मिलेगा। इससे इलाके के बच्चों को जमा एक व जमा दो की पढ़ाई करने के लिए 5 किलोमीटर दूर बरठीं या फिर कपाहड़ा नहीं जाना पड़ेगा। कल्लर स्कूल में जमा दो की पढ़ाई शुरू होने से हिम्मर,लुरहानी, चंजयारा, धीनवां, कोटलू-बिंदडया, कोटलू-ब्राहम्णां, डून, कल्लर व कोटला सहित अन्य गांवों के सैंकड़ों बच्चों को जमा एक व जमा दो की पढ़ाई करने के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। इन गांवों के स्कूली बच्चों को घर-द्वार पर ही कल्लर स्कूल में जमा एक व जमा दो कक्षा की पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। कल्लर स्कूल को अपग्रेड करने की घोषणा से इलाके के लोग गदगद हैं। लोगों ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा प्रदेश सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग का आभार जताया है।
कोटलू-ब्राहम्णां पंचायत की प्रधान पुष्पा देवी, छत पंचायत के प्रधान परमजीत जम्वाल, बीडीसी सरवन जम्वाल, शिव शक्ति मंदिर कोटलू-ब्राहम्णां के प्रधान मनोहर लाल, नंदीकेश्वर विकास समिति हिम्मर-लुरहानी, युवक मंडल व महिला मंडल की सदस्यों ने कल्लर स्कूल को अपग्रेड करके जमा दो करने के फैसलेे को सराहनीय करार दिया है। कुल मिला कर कल्लर स्कूल को जमा दो का दर्जा देने की घोषणा से लोगों में खुशी है।