कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन किये जाने का भारतीय राज्य पैन्शन राज्य महासंघ ने स्वागत किया है ।
भारतीय राज्य पैन्शन रज महा सन्घ हिमाचल प्रदेश । कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:- सरकार द्वारा आज कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन किये जाने का भारतीय राज्य पैन्शन राज्य महासंघ ने स्वागत किया है । प्रदेशाध्यक्ष ब्रह्मानंद ,महामन्त्री इन्दर पाल शर्मा ,उपा अध्यक्ष ड़ी,के,सोनी,अतिरिकत महासचिव सुभाष पथनिया ने इस के लिये मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। जारी बयान में संघ के प्रदेश महामन्त्री इन्दर पाल शर्मा ने कहा की इस मांग को संघ पिछले कई बर्षो से सरकार से उठा रहा था।तथा जनवरी 4 को मुख्यमंत्री से संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने इस विषय पर उन से विस्तृत चर्चा की थी।उसके बाद गत 10मई को संघ की नगरोटा बागवा में राज्य स्तरीय बैठक में वहा के विधायक अरूण मेहरा जो मुख्य अतिथि थे के माध्यम से व सर्वसम्ति से प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जल्दी इसका गठन किये जाने की मांग की थी।जिसे आज सरकार ने स्वीकार कर इसका गठन किया ।इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि इस से प्रदेश के लाखो कर्मचारियो व पैन्शनरो की समस्याओ का समाधान हो सकेगा।इस अवसर पर चेत राम तंवर,भवानी शंकर ,गोपाल कृष्ण शर्मा,कमलेश तंवर साथ उपस्थित रहे ।