करुणामूलक आधार पर नौकरियां दिए जाने पर जताया आभार
शिमला वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष प्रकाश बादल ने प्रदेश सरकार द्वारा वन विभाग में ड्यूटी के दौरान मारे जाने वाले कर्मचारियों के आश्रितों को करुणामूलक आधार पर नौकरियां दिए जाने पर आभार जताया है। शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि वन विभाग में कई कर्मचार आग बुझाते समय अपनी जान गंवा चुके है। और सरकार ने उनके आश्रितों को नौकरी देने का जो फैसला लिया है ये सराहनीय है इससे करुणामूलक आश्रितों को जीवन यापन करने में आसानी होगी और वे अपने घर परिवार का खर्चा वहन कर सकेंगे