करच्छम-सांगला-छितकुल सड़क मार्ग पर PWD ने हटाए अवैध कब्जे

 

रिकांगपिओ, 03 दिसंबर : उच्च न्यायालय (high Court)आदेश के बाद हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग  मण्डल करछम ने पुलिस राजस्व विभाग (Revenue Department) के सहयोग से करछम-सांगला-छितकुल सम्पर्क सड़क पर अवैध कब्जों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। अधिषासी अभियन्ता, करच्छम मण्डल, राहुल सूद ने बताया कि सम्पर्क सड़क करच्छम-सांगला-छितकुल का निर्माण सन् 1978 से पूर्व हुआ था और यह सड़क केवल जीप योग्य बनी थी तथा गाड़ियों का आवागमन करच्छम से कुपा के मध्य एकतरफा हुआ करता था। जब करच्छम से गाड़ी चलती थी तो उस गाड़ी के कूपा पहुंचने के उपरान्त ही कूपा से करच्छम की तरफ गाड़ी भेजी जाती थी।

उन्होंने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय में दर्ज केस सी डब्ल्यूपी 3821/2021 हरनाम एलायस रिंकू चन्देल बनाम राज्य हिमाचल प्रदेश एवं अन्य के अन्तर्गत प्रदेश में लोगों द्वारा सड़क के किनारे किए गए नाजायज कब्जों को हटाने के आदेश दिए गए। उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए लोक निर्माण विभाग ने राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की सहायता से इन नाजायज कब्जों को हटाने के लिए मुहिम आरम्भ की है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button