करगानू में वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन
सोलन
वितीय सप्ताह के तहत हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक यशवंतनगर शाखा की ओर से करगानू सनोरा में एक दिवसीय वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बैंक की मैनेजर निशा ठाकुर और कार्यालय सहायक संजीव गौतम ने लोगों को ऑन लाइन सुविधायें जैसे हिम पैसा ऐप्प के बारे में अवगत कर साथ ही ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीको पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि अपने बैंक खाते से सम्बंधित कोई भी जानकारी किसी भी व्यक्ति से सांझा न करे।
बैंक प्रबंधन से लोगो को विभिन्न योजनाओं जैसे पीएमजेजेबीवाई,पी एम एस बी वाय, पी एम ई जी पी,एच एस सी सी, मुद्रा लोन, एम एस वाय, इत्यादि का लाभ उठाने को प्रेरित किया।इस शिविर में लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस मौके पर वर्षा , नीलम, अनीता, शांति, सुहागरानी समेत 44 लोगों ने भाग लिया।