कबड्डी में सोलन सीसे स्कूल बना विजेता
सोलन
कंडाघाट उपमंडल के ममलीग में आयोजित जोनल खेलकूद प्रतियोगिता में सीनियर सेकंडरी स्कूल (छात्र) सोलन ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए कबड्डी में पहला, जबकि वॉलीबॉल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में सीसे स्कूल (छात्र)के तीस खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।
सीसे स्कूल ममलीग में 24 से 26 अगस्त तक जोनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सीसे स्कूल (छात्र) की टीम ने डीपीई मोहन चौहान ने बताया कि सीसे स्कूल सोलन की टीम ने कबड्डी के फाइनल मुकाबले में सीसे स्कूल गौड़ा की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। इसी प्रकार सीसे स्कूल ममलीग की टीम ने वॉलीबॉल में सीसे स्कूल छात्र सोलन को पराजित किया। सोलन को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी 1 सितंबर से 3 सितंबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सीसे स्कूल छात्र सोलन की प्रिंसिपल दिशा शर्मा ने भी विजेता टीम को बधाई दी।