कनिका पठानिया को मिला एक्जिम बैंक का ईरा पुरस्कार
नयी दिल्ली 07 अक्टूबर,(वार्ता) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने डॉ कनिका पठानिया को अपने अंतरराष्ट्रीय आर्थिक शोध वार्षिक (ईरा) पुरस्कार 2021 से पुरस्कृत किया है।
उन्हें यह पुरस्कार “इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर एंड इफेक्टिव रेट ऑफ प्रोटेक्शनः थेओरेटिकल एंड एम्पीरिकल एनालिसिस” शीर्षक वाली उनकी थीसिस के लिए प्रदान किया गया। पुरस्कार की घोषणा कल रात यहां आयोजित पुरस्कार समारोह में इंडिया एक्ज़िम बैंक की प्रबंध निदेशक हर्षा बंगारी द्वारा की गई। पुरस्कार के रूप में 3.50 लाख रुपये तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है।
सुश्री बंगारी ने बताया कि इस पुरस्कार की स्थापना 1989 में की गई थी। यह पुरस्कार 33 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र, व्यापार, विकास तथा संबद्ध वित्तपोषण के क्षेत्र में भारतीय नागरिकों द्वारा भारतीय अथवा विदेशी विश्वविद्यालयों में किए गए उत्कृष्ट शोध प्रबंधों के लिए प्रदान किया जाता है।
डॉ. कनिका पठानिया ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से 2021 में डॉक्टरोल डिग्री हासिल की थी। उन्होंने यह थीसिस दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. आदित्य भट्टाचार्जी और प्रो. उदय भानु सिन्हा के निर्देशन में लिखी थी।
शेखर