कई दिनों से अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों की होगी टायर क्लेंपिंग बद्दी में रोड सेफ्टी क्लब की बैठक

कैप्शन- बद्दी के डीएसपी कार्यालय में रोड सेफ्ट क्लब के पदाधिकारी बैठक में भाग लेते हुए

बददी,14 जुलाई।
सचिन बैंसल
रोड़ सेफ्टी क्लब की बैठक में यातायात व्यवस्था को सुचारू कने पर प्लान तैयार किया गया। बिना कारण से अवैध पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों की अब खैर नहीं। पुलिस विभाग एक दो दिन में टायर क्लेंपिग कार्रवाई शुरू करने वाला है।
बैठक की अध्यक्षता डीएसपी नवदीप सिंह ने की। उन्होंने कहा कि बद्दी के बद्दी साई, चक्का रोड, बर्धमान चौक, यूनिकेंप चौक, रेल लाइट चौक और ट्रक यूनियन बाईपास पर जाम सबसे अधिक लगता है। यहां पर जाम को कम करने के लिए पुलिस बल को बढाया जाएगा। कुछ लोगों ने सडक़ के किनारे अवैध पार्किंग की है। जिसे हटाने के लिए पुलिस ने ऐसे वाहनों की धरपकड़ करेगा जो काफी समय से पार्क हुए है । पुलिस इन वाहनों की जांच करने के बाद टायर क्लेंपिंग करेगा। जिससे वाहन चालक पुलिस के मौजूदगी में ही गाड़ी निकाल पाएगा और इस दौरान उसे भारी भरकम चालान भी भरना पड़ेगा।
डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि वह अपने वाहनों को अवैध पार्किंग में खड़ा न करें। गाडिय़ों को पार्किंग में बेतरतीब भी खड़ा न करे जिससे यातायात बाधित हो। बैठक में उपस्थित रहे संजीव कौशल, गुलशन, मुस्ताक, दिलवर खान, नरेश घई, अनित कुमार और राहुल अग्रवाल से यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए सुझाव भी मांगे गए। सभी ने टायर क्लेपिंग कार्रवाई करने का सुझाव दिया। बद्दी के थाना प्रभारी दया राम ठाकुर और यातायात प्रभारी संदीप ने सुझाव दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button