कंडाघाट के पडोथा में शुक्रवार को दो कारो में आपसी टक्कर हो गई। जिसके चलते दोनों कारो के ड्राइवरों को मामूली चोटें आई। दोनों घायलों को कंडाघाट अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के अस्पताल से छुटी दे दी गई
यह घटना उस समय हुई जब शुक्रवार दोपहर को होंडा कार शिमला से सोलन की तरफ जा रही थी तो जैसे ही यह कार कंडाघाट सोलन मार्ग पर पडोथा के पास पहुची तो शिमला के तरफ जा रही इनोवा ने होंडा कार को जबरदस्त टक्कर दे मारी। इस टक्कर में दोनों कार आगे से काफी क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगो ने इस घटना की सूचना कंडाघाट पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद हेड कॉस्टेबल उमेश पाल अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे व मौके का जायजा लिया।
वही डीएसपी हेड क्वाटर सोलन संतोष शर्मा ने बताया कि इस घटना में इनोवा कार की गलती पाई गई है उक्त कार के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।