ऑटो रिक्शाओं पर पेड़ गिरने के बाद नन की निंद्रा टूटी
सोलन
पुराने बस अड्डे स्थित ऑटो रिक्शा स्टैंड पर मंगलवार को एक विशाल वृक्ष की कुछ शाखाएं वहां खड़े ऑटो रिक्शाओं पर भरभरा कर गिर गई। जिससे तीन ऑटो रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए। वहां खड़े कुछ लोगों ने छलांगे लगाकर अपनी जान बचाई। ये तो शुक्र है कि टूटे हुए पेड़ की मोटी टहनियां ही ऑटो रिक्शाओं पर गिरी,पूरा पेड़ नहीं गिरा अन्यथा भारी जानमाल का नुकसान हो सकता था।
शूलिनी ऑटो रिक्शा ओप्रेटर्स यूनियन के प्रधान धर्मपाल ठाकुर ने कई बार जिला प्रशासन और नगर निगम (नन ) को इन पेड़ों को हटाने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिए। लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। आज जब पेड़ ऑटो रिक्शाओं पर गिर गया तब नगर निगम एक दम हरकत में आ गया। इससे पहले ही यदि नगर निगम फुर्ती दिखता तो यह हादसा न होता।
नगर निगम कि संयुक्त आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा से जब यूनियन के पदाधिकारियों ने इस बारे में जब बात की तो उन्होंने यूनियन के पदाधिकारियों की बात को गम्भीरतापूर्वक लिया और तुरन्त कार्यवाही के आदेश दिए। साथ ही यह भी बताया कि ऑटो रिक्शा यूनियन की पेड़ हटवाने की मांग उनके सामने अब आई है। कुछ ही घण्टों में नगर निगम और सेना के अधिकारियों ने आपस में तालमेल बिठाकर ऑटो स्टैंड से गिरे हुए पेड़ को हटवा दिया । संयुक्त आयुक्त प्रियंका चंद्रा ने यूनियन के पदाधिकारियों को हरसम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।