एसबीआई ने खुदरा सावधि जमा की ब्याज दरें बढ़ायी
मुंबई
देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने दो करोड़ रुपये से कम राशि वाली खुदरा सावधि जमा पर मिलने वाली ब्याज दर को 0.80 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।
एसबीआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ब्याज दर में बढ़ोतरी आज से प्रभावी हो गयी है।
बैंक के अनुसार, सात से 45 दिनों की अवधि के लिए ब्याज दर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है जबकि 46 दिन से 179 दिन की अवधि में ब्याज दर बढ़ाकर 4.50 प्रतिशत कर दी गयी है जो पूर्व में चार प्रतिशत थी। एसबीआई ने 180 दिन से 210 दिन की अवधि वाली जमा पर मिलने वाले ब्याज की दर को 4.65 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.25 प्रतिशत कर दिया है। दो से तीन वर्ष की जमा पर 6.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा जो पहले 5.65 प्रतिशत था।
बैंक ने पांच से 10 वर्ष के लिए जमा पर ब्याज दर को 5.85 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.10 प्रतिशत करने का निश्चय किया है। एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों को जमा पर मिलने वाली ब्याज दर में समान आधार पर इजाफा किया है।