एसपी मोहित चावला ने उप कारागार का किया निरीक्षण जेल कर्मियों और कैदियों के साथ की बैठक
बददी,25 जुलाई।
सचिन बैंसल
एसपी मोहित चावला ने किशनपुरा स्थित उप कारागार का निरीक्षण किया। ौर वहां पर कार्यरत जेल कर्मचारियों के साथ बैठक की। एसपी ने जेल परिसर, मैस और निर्माणधीन भवनों का भी निरीक्षण किया। निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के भी आदेश दिए।
एसपी मोहित चावला ने जेल कर्मचारियों और कैदियों के साथ विचार सांझा किये। एसपी ने जेल में कैदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कैदियों को उनके आगामी जीवन को बेहतर बनाने के लिए भी सुझाव दिए।