एसएमसी की भूमिका गुणात्मक शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण- शर्मा
सोलन
डाइट सोलन में विद्यालय प्रबंधन समितियों के लिए जिला स्तरीय स्रोत व्यक्ति प्रशिक्षण (डी.आर.जी.) निर्माण के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ तथा समापन डाइट के प्रिंसिपल चन्द्र मोहन शर्मा ने किया तथा मंच का संचालन एस.एम.सी.कोऑर्डिनेटर मनीषी शर्मा ने किया। चन्द्र मोहन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय प्रबंधन समितियों की भूमिका गुणात्मक शिक्षा के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण है. सरकार द्वारा गुणात्मक शिक्षा के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों,नीतियों तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी लोगों को प्रदान करना तथा लोग किस तरह से विद्यालय के उन्नयन के लिए अपना सक्रिय सहयोग दे सकती है इसकी जानकारी जिला स्तरीय स्रोत व्यक्ति खंड स्तर पर होने वाले एस.एम.सी. तथा सामुदायिक सहभागिता के कार्यक्रमों में देंगे.
क्या है ये प्रशिक्षण कार्यक्रम: एस.एम.सी.कोऑर्डिने
इतनी रही संख्या : जिला स्तरीय स्रोत व्यक्ति प्रशिक्षण (डी.आर.जी) कार्यशाला में 8 शिक्षा खंडो के 50 लोगों ने भाग लिया. इसमें एस.एम.सी.सदस्य, बी.आर.सी.सी., अध्यापक,एन.जी.ओ. तथा कुछ अन्य लोग भी शामिल हुए
ये रहे स्रोत व्यक्ति : दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में रावमापा कल्होग में अंग्रेजी के प्रवक्ता गोपाल शर्मा प्रमुख स्रोत व्यक्ति रहे. उन्होंने एस.एम.सी. के गठन,उनके कार्य,उनके दायित्व तथा विद्यालय में उनकी भूमिका पर प्रशिक्षण दिया .
डाइट की फैकल्टी ने भी किया प्रशिक्षित : डाइट के कम्युनिटी मोबिलाइजेशन के कोऑर्डिनेटर डॉ.राम गोपाल शर्मा ने विद्यांजलि पोर्टल ,प्री.प्राइमरी के कोऑर्डिनेटर विनय शर्मा ने प्री.प्राइमरी पर,कमलेश भारद्वाज ने कोम्पोजिट ग्रांट पर , आई.इ.डी.कोऑर्डिनेटर राजेश ने दिव्यागों के लिए सुबिधायें एवं योजनाए , विद्यालय सुरक्षा पर के.के.शर्मा ,फिट इंडिया पर मनीषा तोमर , आउट ऑफ़ स्कूल चिल्ड्रेन पर रूपांजली गोयल ,सिविल वर्क्स पर प्रकाश चंद ,एल.इ.पी. पर प्रियंका सिंह तथा क्वालिटी एजुकेशन पर बबिता ठाकुर ने प्रशिक्षण दिया ।
डाइट के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ.राम गोपाल शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय स्रोत व्यक्ति आने वाले दिनों में शिक्षा खंडो में एस.एम.सी . तथा कम्युनिटी मोबिलाइजेशन कार्यक्रमों में प्रशिक्षण देंगें।