एसएफआई द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में धरना प्रदर्शन
सोलन: सोमवार को एसएफआई सोलन इकाई द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया गया। यह धरना प्रदर्शन कॉलेज की कुछ मांगों को लेकर किया गया। एसएफआई लंबे समय से मांग की है कि महाविद्यालय के अंदर बस पास काउंटर लगाया जाए। जैसा कि मालूम है कि बस पास बनाने के लिए छात्रों को नया बस अड्डा जाना पड़ता है जिस वजह से वह काफी सारी कक्षाएं लगाने में असमर्थ रहते हैं इसलिए मांग की गई थी कि बस पास काउंटर महाविद्यालय के अंदर लगाया जाए ताकि सभी छात्र बस पास बनाने में समर्थ रहे। एसएफआई लंबे समय से मांग कर रही है कि महाविद्यालय के अंदर कमर्स ब्लॉक बनाने का काम शीघ्र से शीघ्र शुरू किया जाए ताकि छात्रों को अपनी कक्षाएं लगाने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसी के साथ एसएफआई द्वारा एक मांग की गई थी कि छात्राओं के शौचालय में लगे सेनेटरी नैपकिन की मशीनों को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए। जैसा कि मालूम है कि महाविद्यालय के अंदर लगभग 60% छात्राएं पढ़ती है परंतु फिर भी कॉलेज प्रशासन सेनेटरी नैपकिन की मशीन ठीक नहीं करवा रहा था इसके लिए एसएफआई द्वारा प्राचर्या महोदया को बार-बार ज्ञापन सौंपे गए परंतु हमे कॉलेज प्रशासन से कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिल रहा था। इसके साथ गर्ल्स कॉमन रूम की बात करें तो काफी लंबे समय से गर्ल्स कॉमन रूम बंद है जिसके लिए एसएफआई द्वारा बार-बार प्राचार्या को ज्ञापन सौंपा जा रहा था परंतु फिर भी हमें कोई जवाब नहीं मिल रहा था इसलिए एसएफआई द्वारा धरना प्रदर्शन के माध्यम से कॉलेज प्रशासन को इन मांगों को याद दिलवाया गया साथ ही कॉलेज प्रशासन से मांग की गई कि यदि यह मांगे जल्द से जल्द पूरी नहीं हुई तो एसएफआई छात्रों को लामबंद करते हुए उग्र आंदोलन तैयार करेगी जिसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन होगा। इसमें शिवानी, दिव्यानी,आर्यन,शैलजा, राहुल,रितिक, मुस्कान, साक्षी, अनीता, रितु, हेमलता, प्रीति, गुंजन ,तरुण 25 लोग शामिल थे।