एशिया कप 2022 में आज भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले की टक्कर
दुबई : एशिया कप 2022 सीजन का दूसरा मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएग। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होग। वही मैच के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है।
बता दे की पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण पहले से ही अंतरिम कोच के रूप में मौजूद है। ऐसे में भारतीय टीम को द्रविड़ के साथ अब लक्ष्मण के भी अनुभव का लाभ मिलेग। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर भी एशिया कप से बाहर हो गए है। ऐसे में उनके लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.