एलडी शर्मा को सिरमौर सम्मान और डॉ डीपी शर्मा को डॉ. परमार सम्मान से नवाजा
सोलन
सिरमौर कल्याण मंच की ओर से आयोजित डॉ परमार जयंती कार्यक्रम में उद्योगपति एलडी शर्मा को सिरमौर और डॉ डीपी शर्मा को डॉ यशवंत सिंह परमार सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने की। इस मौके पर सोलन के विधायक डॉ धनीराम शांडिल वशिष्ठ अतिथि रहे।
सिरमौर कल्याण सोलन की ओर से सिरमौर सम्मान देश के प्रसिद्ध ऑप्ॉिमाइज इंडिया, शुंगलू ग्रुप और सिरमौर ग्रुप के एमडी एलडी शर्मा को सिरमौर सम्मान प्रदान किया गया। शर्मा समाजसेवी है और 20 बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठा रहे है। इनमें चार स्टूडेंट सोलन की शूलिनी यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। एलडी शर्मा ने अपने गांव रेणुका के समीप मंधारा में 10 कम्पयूटर दिए हैं और पूरे गांव को वाई-फाई किया है। यह शायद प्रदेश का पहला ऐसा गांव है, जो पूर्ण रूप से वाई-फाई से जुड़ा है। गांव में एक करोड़ की लागत से अपनी कुलदेवी माता भद्राक्षी का मंदिर बनाया है। एफिलेडिट नेटवर्क,डिजीटल मीडिया व एक्टिव एंजिल इंवेस्टर एलडी शर्मा का दुनिया के 80 देशों में कारोबार है। इन देशों में इनकी 30 कंपनियां चल रही है।
हाई अल्टीट्यूट में सेब पैदा करने में रही अहम भूमिका
डॉ वाईएस परमार यूनिवर्सिटी नौणी के फल विज्ञान विभाग के एचओडी डॉ डीपी शर्मा को डॉ यशवंत सिंह परमार सम्मान से नवाजा गया। डॉ शर्मा मूलत: सिरमौर जिला की शिलाई तहसील के गांव पंजोड़ के रहने वाले हैं। प्रदेश में फलोत्पादन को बढ़ावा देने में इनका अहम भूमिका रही है।
सिंहटू नृत्य की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
इस मौके पर चूड़ेश्वर सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने सिरमौर के पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुतियों से मन मोहा। कार्यक्रम में सिंहटू नृत्य की प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा लोकगायक कपिल शर्मा, कैलाश, अनुष्का जोशी की गायन प्रस्तुतियों ने माहौल को सुरमयी बना दिया।
हम सभी को पढऩा चाहिए डॉ परमार के बारे में
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यातिथि ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने कहा कि डॉ .परमार का जीवन दर्शन हम सभी को पढऩा चाहिए और उनका दर्शन आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने अपनी स्वैच्छिक निधि से सिरमौर कल्याण मंच को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। साथ ही सोलन में बन रहे सिरमौर भवन के लिए हरसंभव आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने कहा कि सिरमौर कल्याण मंच अपनी संस्कृति, भातृत्व व मानवता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है। डॉ परमार का भी अपनी बोली, अपनी संस्कृति के संरक्षण का विचन था। उन्होंने कहा कि उनका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से मंच को 25000 रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर सोलन के विधायक डॉ. धनीराम शांडिल ने अपने विचार रखे और डॉ परमार की महानता का बखान किया।
स्मारिका का किया विमोचन
इस मौके पर मुख्यातिथि ने सिरमौर कल्याण मंच की ओर से तैयार की गई स्मारिका सिरमौर के आस्था स्थल का विमोचन किया।
इस मौके पर मंच के प्रदान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, जबकि मंच के वरिष्ठ उपप्रधान प्रदीप मंमगाई ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। मंच का संचालन महासचिव डॉ रामगोपाल शर्मा और यशपाल कपूर ने किया।
इस मौके पर मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदम पुंडीर, कंवर वीरेंद्र सिंह, डॉ एसएस परमार, सतपाल ठाकुर, संदीप शर्मा, एसपी शर्मा, राजेंद्र शर्मा, जयप्रकाश, विनय भगनाल, अजय कंवर, नवीन निश्चल शर्मा, यशपाल शर्मा, रमेश शर्मा, जोगिंद्र चौहान, नरेंद्र चौहान, गोपाल शर्मा, टीआर राणा, संत राम शर्मा, मनोज पुंडीर, वरूण चौहान, राजेंद्र गुरंग, महेंद्र गौतम समेत अन्य मौजूद रहे।