एम्स का उद्घाटन करने अगले माह बिलासपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बिलासपुर
सूचना एवं प्रसारण और युवा सेवाएं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एम्स का उद्घाटन करने के लिए अगले माह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर आ रहे हैं। वह बिलासपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में दूरदर्शन का प्रसारण अब 24 घंटे होगा। इस संदर्भ में पूरा खाका तैयार किया जा रहा है। बिलासपुर जिला के चार मुख्य प्रोजेक्टों किरतपुर-नेरचौक फोरलेन, भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाईन, राजकीय हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज और एम्स का कार्य दु्रतगति से जारी है। दिशा की बैठक के बारे में ठाकुर ने कहा कि बैठक बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित की गई है और ज्यादातर विभागों ने बहुत अच्छा कार्य किया है, जहां कमियां पाई गई उनमें सुधार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाईन के विषय में किए गए सवाल के जबाव में अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर तक 52 किलोमीटर लंबी ब्रॉडगेज लाईन का निर्माण किया जा रहा है। अगले दो साल में यह रेलवे लाईन बिलासपुर पहुंच जाएगी, जिसके लिए तेज गति से काम किया जा रहा है। फिर आगे इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा, जिसको लेकर अभी कार्यवाही जारी है। उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण इस प्रोजेक्ट की अब तक की प्रगति पर निर्माता कंपनी प्रबंधन से प्रेजेंटेशन ली गई है। इसी प्रकार फोरलेन की भी प्रेजेंटेशन ली गई। फोरलेन का कार्य भी तेज गति से चल रहा है और अगले साल तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। यानी रेलवे व फोरलेन दोनों प्रोजेक्टों का कार्य अगले साल पूरा करने के लिए दिन रात काम किया जा रहा है।