एनसीसी कैडेट्स ने किया पौधरोपण
सोलन
सीनियर सेकेंडरी स्कूल डगशाई एनसीसी यूनिट ने वन महोत्सव का आयोजन किया। सीसे स्कूल डगशाई की प्रिंसिपल सुनीता देवी के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम का अयोजन किया। एनसीसी यूनिट डगशाई की एएनओ अंजना ठाकुर ने बताया इस मौके पर पीपल, आमला, कचनार, अनार व अन्य पौधे लगाए गए। इसमें 47 एनसीसी कैडेट्स ने पौधरोपण में भाग लिया।
अंजना ठाकुर ने पौधे हमारे पर्यावरण के सबसे बड़े संरक्षक हैं। वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड सोख कर हवा को शुद्ध बनाते हैं। उन्होंने कहा कि धरती पर विनाश का तांडव कभी उपस्थित न होने पाये, इसी कारण प्राचीन भारत के वनो को सुरक्षित करें तथा एक पेड़ आवश्य लगाएं और उसकी रक्षा करें।
इस मौके पर स्कूल स्टाफ के देवीचंद, अश्वनी गौतम, पवन शर्मा, मनी राम, जयप्रकाश समेत अन्यों ने पौधरोपण किया।