एकल विद्यालय के तहत भाजपा कर रही महिलाओं का शोषण : राजेश धर्माणी
सुमन डोगरा
बिलासपुर
हिमाचल में इन दिनों भाजपा द्वारा हर गांव में एकल विद्यालय खोले जाने का कार्य चल रहा है और इनमें पढ़ाने वाली महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कहा यह जा रहा है कि यह महिलाएं संस्कार युक्त शिक्षा देंगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने इसे महिलाओं के साथ शोषण बताया है। उन्होंने कहा कि मात्र 900 या एक हजार रुपए में इन महिलाओं को बच्चों को शिक्षा देने के लिए बाध्य किया जा रहा है जो कि उचित नहीं है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने आंगनवाड़ी केंद्र चलाए थे जो कि आज भी चल रहे हैं। और निश्चित रूप से उस समय कांग्रेस की सरकारों का यह निश्चय रहा था कि।बच्चों को आरंभ से ही संस्कार युक्त शिक्षा दी जाए और शिक्षा की नींव को मजबूत किया जाए। यह सब आंगनवाड़ी केंद्रों में किया भी जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र बाकायदा सरकार द्वारा संचालित हैं और अधिकांश सरकारी भवनों में यह चल रहे हैं। जो उनमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका है उन्हें अच्छा मानदेय दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एकल विद्यालय की योजना में न्यूनतम से भी कम मानदेय देकर निश्चित रूप से महिलाओं का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन शोषित महिलाओं के साथ है और इनकी आवाज उठाने के लिए इन्हें पूरा सहयोग करेगी। क्योंकि काम तो यह भी उतना ही कर रहे हैं जितना आंगनवाड़ी कार्यकर्ता करते हैं तो इन में और उन में भेदभाव क्यों । उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता यह कहते नहीं थकते कि प्रदेश और देश में डबल इंजन की सरकार चल रही है। तो क्या डबल इंजन की सरकार इस तरह से महिलाओं का शोषण करती है यह पूछने की बात है। उन्होंने कहा कि यह सभी महिलाएं एकजुट हो जाएं और कांग्रेस पार्टी उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करके उन्हें एक सम्मान पूर्वक मानदेय राशि दिलाने का पूरा प्रयत्न करेगी।