एकल अभियान का 9 दिवसीय व्यास कथाकार दक्षता वर्ग सम्पन्न

एकल अभियान श्री हरि कथा योजना
संभाग उत्तर हिमाचल,भाग नूरपुर का 9 दिवसीय व्यास कथाकार दक्षता वर्ग का समापन टियुकरी गांव में सम्मानीय समिति भाग संस्कार संरक्षक तिलक शर्मा के शुभ कर कमलों द्वारा दीप मंत्र से किया हुआ वर्ग में उपस्थित व्यास कथाकार को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया। जिससे उनका मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास क्षमता हो, प्रशिक्षण की दृष्टि से वर्ग में दोहा, चौपाई, मानसपाठ, रामकथा,भजन, संकीर्तन,योग खेल,देश भक्ति गीत, महान सन्त पुरुषों की बोध कथाओं से और समिति पदाधिकार के मार्गदर्शन से यह प्रशिक्षण वर्ग सफलता से सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण टोली में नीना संभाग व्यास कथाकार,ममता व्यास कथाकार टोली उपस्थित रही
योजना टोली से प्रभाग योजना प्रमुख संसार चंद, संभाग हरि कथा योजना रमेश कुमार और अजय राणा, संभाग योजना प्रमुख (एकल अभियान) रवि कुमार, संभाग कार्यालय प्रमुख, भाग अभियान प्रमुख रमन कुमार प्रशिक्षण मे रहे।
समापन समारोह में भाग संरक्षक सुरेश गुलेरिया, भाग उपाध्यक्ष सरुप सिंह गुलेरिया, समाजसेवी तिलक शर्मा, समाजसेवी सतीश,
निशा कुमारी, भाग आरोग्य प्रमुख, सुरम सिंह’ अंचल अभियान प्रमुख , प्रदीप कुमार, कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे ।