ऊना में CTU बस से टकराई बाइक, चालक की दर्दनाक मौत

ऊना, 18 फरवरी :
पुलिस थाना हरोली के टाहलीवाल में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां सीसीयू बस की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम टाहलीवाल बाजार के समीप सामने से आ रही बाइक की टक्कर सीसीयू बस से हो गई। हादसे में घायल बाइक चालक चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान चंदन कुमार निवासी खानपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने बस चालक खेमराज निवासी ज्वाली, जिला कांगड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।