उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक
शिमला
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने रोज़ना हॉल मैं आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने इस बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सुविधा एप पर विस्तृत जानकारी प्रदान की, मॉडल कोड आफ कंडक्ट के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी, चुनावों में लेखा एवं एक्सपेंडिचर अनुश्रवण एवं नामांकन प्रक्रिया पर गहनता से विचार विमर्श किया और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार कि खर्च करने की सीमा 4000000 रुपए तय की गई है तथा चुनाव प्रचार स्वस्थ वातावरण में होना चाहिए और निजी दुष्प्रचार से बचना चाहिए।उपायुक्त ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 पर विस्तृत जानकारी प्रदान की और डेफिसमेंट एक्ट पर चर्चा की। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान ने बैठक का संचालन किया और विधानसभा चुनावों में शिकायतों एवं उड़न दस्तों पर जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा एवं निर्वाचन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।