उपमंडलीय विधिक सेवा समिति कंडाघाट द्वारा लोक अदालत आयोजित
सोलन
उपमण्डलीय विधिक सेवा समिति कण्डाघाट द्वारा गत दिवस राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह जानकारी उपमण्डलीय विधिक सेवा समिति, कण्डाघाट की अध्यक्ष, सिविल जज-कम-ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कण्डाघाट पुष्प लता ने दी।
उन्होंने कहा कि लोक अदालत के दौरान 264 मामले आपसी समझौते के लिए आए जिसमें से 137 मामलों का निपटारा किया गया। इस अवसर पर 227 पोस्ट लिटीगेशन मामले जिसमें से 129 मामले निपटाए गए तथा 37 प्री-लिटिगेशन मामले आए जिसमें से 08 मामलों का निपटारा किया गया।
उन्होंने कहा कि लोक अदालतों में सभी दीवानी मामले, वैवाहिक विवाद, नागरिक मामले, भूमि विवाद, मजदूर विवाद, संपत्ति बंटवारे संबंधी विवाद, बीमा, बिजली व समझौते योग्य फौजदारी दावों का निपटारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालतों द्वारा पारित किया गया अवार्ड (फैसला) दोनों पक्षों के लिए बाध्यकारी होता है, इसके खिलाफ अपील नहीं की जा सकती।
इस अवसर पर सुरेन्द्र मोहन सेठी व ईश्वर दत्त शर्मा उपस्थित थे।