उद्यान विभाग बिलासपुर ने अपना दूसरा जिला स्तरीय शिवा दिवस लंझता क्लस्टर में मनाया

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी उद्यान विभाग बिलासपुर ने अपना दूसरा जिला स्तरीय शिवा दिवस लंझता क्लस्टर में मनाया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रुप में डा. देवेंद्र सिंह ठाकुर परियोजना निदेशक, एचपीशिवा ने शिरकत की। उनके साथ डा. सोमदेव शर्मा डीन कॉलेज आफ होर्टिकल्चर एंड फॉरेस्टी नेरी हमीरपुर और उपनिदेशक उद्यान विभाग बिलासपुर माला शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। मुख्यातिथि डॉ देवेंद्र ठाकुर ने शिवा दिवस पर उपस्थित सभी किसानो को शुभकामनाएं दी तथा लंझता क्लस्टर के दस बागवानों कैप्टन राम कृष्ण शर्मा, प्रधान लंझता प्रतिमा चौहान, उपप्रधान लंझता अजय कुमार, सीएचपीएमए के सचिव ओंकार सिंह, डब्लयूयूए के प्रधान दलीप सिंह चौहान, सचिव प्रोमिला और उपप्रधान सीएचपीएमए अच्छर सिंह, प्रगतिशील किसान लता देवी, मुंशी राम और इंद्र सिंह को बागवानी क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम पूरे हिमाचल के सात जिलों में आयोजित किए गए। इस मौके पर देवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि एचपीशिवा परियोजना एशियन विकास बैंक द्वारा वित पोषित है जिसके लिए 1292 करोड़ रुपये की धन राशी स्वीकृत हो गई है तथा शीघ्र ही प्रोजेक्ट एग्रीमैन भी हस्ताक्षरित होने वाला है। उन्होंने कहा कि शिवा योजना बीज से बाजार तक की संकल्पना पर आधारित किसानो को क्लस्टर एप्रोच में वैज्ञानिक तथा व्यावसायिक कृषि के साथ साथ फसलोप्रांत मूल्य बर्धन करते हुए किसानो की बाजार तक पहुंच स्थापित करेगी। पीआरएफ के परिणामों ने क्लस्टर एप्रोच में उपोष्ण कटिबंधीय बागवानी को बड़े स्तर पर विस्तारित करने का मार्ग प्रशस्त किया है।

परियोजना में 6 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में इसी तरह के क्लस्टर लगाए जाएंगे, जिसमें उच्च घनत्व में संतरा, अनार, अमरूद और लीची के पौधे लगाएं जाएंगे तथा इनको इलावा आम, पलम, पीकानट और जापानी फल किस्मों को मुख्य परियोजना में शामिल किया गया है। यह चारों फसलें बागवानों के सुझावों से शामिल की गए हैं। परियोजना में कुल मिलाकर अगले पांच बरसों में साठ लाख से सत्र लाख पौध रोपण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बागवानों से आग्रह किया कि बागवान मिलजुल कर अधिक से अधिक संख्या में इस प्रोजेक्ट में शामिल हों और अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ बनाए और हिमाचल को सही मायनों में फल राज्य बनाने में अहम भूमिका अदा करें। डॉ सोमदेव शर्मा, डीन नेरी कॉलेज ने बागवानों को लिची फल फ़सल की पैकेज ऑफ़ प्रैक्टिसेज तथा बागीचो के रख रखाव से संबधित विस्तृत जानकारी दी।

इस मौके पर उप निदेशक उद्यान डॉ माला शर्मा तथा जिला समन्वयक अधिकारी डा. रमल अंगारिया ने प्रोजेक्ट के बारे में बागवानों को विस्तृत जानकारी दी और उनकी समस्याओं का भी समाधान किया। उन्होंने बताया कि भविष्य में यह प्रोजेक्ट सीएचपीएमए समितियों को सौंप दिया जाएगा ताकि बागवान अपनी पूरी जिम्मेवारी के साथ शिवा क्लस्टर में कार्य कर सकें। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिमा चौहान, क्लस्टर प्रधान कैप्टन राम कृष्ण शर्मा, डा. अभिषेक शर्मा एसएमएस घुमारवीं, डा. संदीप शर्मा मैनेजमेंट एक्सपर्ट बिलासपुर, डा. सुरेंद्र ठाकुर, डा. अरविंद गौतम, डा. राजकुमार, डा. शिप्रा और डा. प्रियदर्शन शर्मा जिला समन्वयक अधिकारी सीएचपीएमए के अलावा लझता क्लस्टर के 150 किसान बागवान उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button