उत्तराखंड में छह माह में पकड़ा गया 12 करोड़ का ड्रग्स

 

उत्तराखंड में लगातार बढ़ती नशीले पदार्थों (ड्रग्स) के प्रयोग और उसकी खपत चिंताजनक स्थिति में पहुंच चुकी है। स्थिति यह है कि राज्य पुलिस के जांबाजों ने चालू वर्ष के प्रारंभिक छह महीनों में 12 करोड़ से अधिक धनराशि के ड्रग्स बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने यूनीवार्ता को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों और नेपाल देश से आने वाले ड्रग्स पर रोकथाम के लिये ही पहली बार त्रिस्तरीय नशीले पदार्थ उन्मूलन बल (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) का गठन किया गया है। जो राज्य, जनपद और थाने स्तर पर कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए पूरे प्रदेश में वर्ष 2019 में 1558 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करके 11 करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ बरामद किया गया। वर्ष 2020 में 1490 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई करके लगभग 13 करोड़ का मादक पदार्थ बरामद किया गया।
श्री सिंह ने बताया कि वर्ष 2021 में 2165 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई करके 26 करोड़ का मादक पदार्थ बरामद किया गया। इसी प्रकार, वर्ष 2022 के प्रथम छह माह में 794 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई करके 12 करोड़ का मादक पदार्थ बरामद किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button