उत्तराखंड में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर नया टूरिस्ट सर्किट बनाने की तैयारी
Man vs Wild की खास शूटिंग लोकेशनों तक आपको लाने की तैयारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वाइल्डलाइफ शो के लिए कॉर्बेट नेशनल पार्क में जिन स्थानों का दौरा किया था, उनको एक तरतीब में रखते हुए एक सर्किट बनाया जा रहा है, जिसे मोदी सर्किट के नाम से प्रचारित कर पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा. डिस्कवरी चैनल के पॉपुलर शो मैन वर्सेस वाइल्ड की शूटिंग के दौरान मोदी के साथ मशहूर एडवेंचर ट्रैवलर बेयर ग्रिल्स की लंबी बातचीत हुई थी. तब मोदी ने लगभग 30 से 40 किलोमीटर की दूरी काॅर्बेट में तय की थी, जिसे देखकर वह रोमांचित हो उठे थे.अब इन्हीं जगहों को नये टूरिज्म सर्किट के तौर पर डेवलप करने की कवायद हो रही है.