उड़ीसा में आयोजित 48 वीं जूनियर नेशनल एकुयटिक (स्विमिंग) चैंपियनशिप में हिमाचल टीम का बतौर कैप्टन प्रतिनिधित्व करने पर अक्षत सहगल का बिलासपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत।
सुमन डोगरा
बिलासपुर
उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित 48 वीं जूनियर नेशनल एकुयटिक (स्विमिंग) चैंपियनशिप में हिमाचल टीम का बतौर कैप्टन का प्रतिनिधित्व करने पर अक्षत सहगल का बिलासपुर पहुंचने पर स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के राज्य महासचिव इशान अख्तर एवं स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ जिला बिलासपुर के जिला उपाध्यक्ष जमुना ठाकुर एवं अन्य पदाधिकारियों ने अक्षत सहगल को हिमाचली टोपी एवं हिमाचली शॉल देकर सम्मानित किया ।स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के राज्य महासचिव इशान अख्तर ने बताया कि स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के राज्य अध्यक्ष एचएएस विनय धीमान के अथक प्रयासों से पहली बार हिमाचल प्रदेश के स्विमिंग खिलाड़ीयो ने 16 जुलाई से 20 जुलाई तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में भाग लिया । स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष एचएएस विनय धीमान ने प्रदेश के खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव मोनल डी चौकसी का आभार प्रकट किया जिन्होंने स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत हिमाचल के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए हरी झंडी प्रदान की। स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के राज्य महासचिव इशान अख्तर ने बताया कि सितम्बर माह में राज्य स्तरीय स्विमिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा । इस मौके पर स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ जिला बिलासपुर के पदाधिकारियों के अलावा गोविंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष निर्मला राजपूत, लाडली फाउंडेशन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रेखा बिष्ट, सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर पंडित सत्यदेव शर्मा ,नीलक्ष भारद्वाज ,स्नेहिल सुद ,किरण शर्मा ,अजय , सुनंदा सूद इत्यादि पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे।