उच्च घनत्व वृक्षारोपण पर प्रशिक्षण
सोलन
डॉ. यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के विस्तार शिक्षा निदेशालय, द्वारा जिला शिमला के डोडरा-कवार क्षेत्र के 22 किसानों के लिए उच्च घनत्व सेब बगीचे पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय में किया गया। यह प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश के बागवानी विभाग द्वारा प्रायोजित किया गया था।
उच्च घनत्व वृक्षारोपण, कैनोपी प्रबंधन, पोषक तत्व उपयोग दक्षता, बाग तल प्रबंधन, प्रसार और नर्सरी प्रबंधन, परागण में मधुमक्खियों की भूमिका और प्रमुख कीट और रोगों आदि के विभिन्न पहलुओं पर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा व्याख्यान दिए गए। प्रशिक्षुओं ने कंडाघाट में केवीके का भी दौरा किया जहां उन्हें कृषक समुदाय के कल्याण के लिए विभिन्न वैज्ञानिक हस्तक्षेपों और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
समापन सत्र में निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ. दिवेंद्र गुप्ता ने कीट एवं रोग प्रबंधन के लिए एकीकृत दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया। उनका विचार रहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार मानकों को ध्यान में रखते हुए किसानों को न केवल अच्छी उपज पर बल्कि उपज की गुणवत्ता पर भी ध्यान देना चाहिए।