ईडी की धमक से साहिबगंज में हलचल ——- मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत डेढ़ दर्जन व्यवसायियों के घर हुई छापेमारी

साहिबगंज,आरएनएन। आखिरकार ईडी की धमक साहिबगंज तक पहुंच ही गई। शुक्रवार की सुबह साहिबगंज पहुंची ईडी की टीम मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर समेत जिले के तकरीबन डेढ़ दर्जन व्यवसायियों के घर या उनके प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। टीम में बड़ी संख्या में ईडी के पदाधिकारी और सीआरपी के जवान शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार कई टुकड़ों में बांटकर टीम लगभग एक ही समय सुबह 6 से 7 के बीच एक साथ साहिबगंज में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, जहाज व्यवसाई राजेश यादव उर्फ दाहु यादव, पत्थर व्यवसाई छोटू यादव, कन्हैया खुडानिया तथा स्वर्ण व्यवसाई संजय दीवान के घर या उनके प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। वही बरहरवा में पत्थर व्यवसाई भगवान भगत, कृष्णा साह ठेकेदार भावेश भगत और व्यवसाई दिलीप साह, बरहेट में व्यवसाई निमाई सील, राजमहल में जहाज व्यवसाई सोनू सिंह, सकरीगली में पत्थर व्यवसाई बच्चू यादव के अलावे मिर्जाचौकी में पत्थर व्यवसाई पथरू सिंह, ट्विंकल भगत और राजेश जायसवाल समेत अन्य के घरों में छापेमारी किए जाने की सूचना मिली है। बताया जाता है कि सकरुगड मोहल्ला स्थित आवास में ईडी छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री के विधायक पंकज मिश्रा घर पर मौजूद नहीं थे, परिवारिक सूत्रों के अनुसार वे पिछले कुछ समय से लगातार बीमार चल रहे हैं और वे अपनी इलाज कराने के लिए पिछले चार-पांच दिन पहले ही साहिबगंज से कहीं बाहर गए हुए थे। वही शोभन पुर भट्टा स्थित आवास में व्यवसाई के घर में हुई छापेमारी के दौरान राजेश यादव भी घर पर मौजूद नहीं थे। पूजा पाठ के सिलसिले में पिछले एक पखवाड़े से उनके साहिबगंज से बाहर जाने रहने की सूचना है। वही पत्थर व्यवसाई कन्हैया खुडानिया भी छापेमारी के दौरान घर पर मौजूद नहीं थे। दो-तीन दिनों से परिवार समेत घर से बाहर आने की सूचना है। जब ईडी की टीम छापेमारी करने गुड बाजार स्थित उनके आवास पहुंची तो वहां ताला बंद था। बाद में उनके किसी रिश्तेदार से चाबी मंगवा का घर का ताला खुलवा गया था। बताया था कि यहां घर की तलाशी के दौरान ईडी की टीम को दो बक्सा कागजात हाथ लगी है, जिसे पड़ताल के लिए ईडी के अधिकारी अपने साथ ले गए। वही ईडी टीम ने पहले स्वर्ण व्यवसाई संजय दीवान के शहर के धर्मशाला चौक स्थित आवास में छापेमारी की। बाद में आवास से सटे उनकी दुकान को भी खुलवाकर जांच पड़ताल की गई। इस दौरान से टीम को तीन बैग कागजात के हाथ लगने की सूचना मिली है, जिसकी जांच पड़ताल के लिए ईडी के अधिकारी अपने साथ ले गए। हालांकि साहिबगंज जिले में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत तकरीबन डेढ़ दर्जन व्यवसायियों के घर एटीके टीम के शर्मा जी की जाने की सूचना मिली है। लेकिन छापेमारी के दौरान किन के घर से टीम को क्या मिल पाया इसकी जानकारी तत्काल नहीं मिल पाई है। वहीं छापेमारी के संबंध में ईडी के पदाधिकारी ने कुछ भी जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया। समाचार लिखे जाने तक ईडी टीम की छापेमारी अभियान जारी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button