ईडी की छापेमारी से भाजपा का चरित्र हुआ बेनकाब: विजय हांसदा

केंद्रीय एजेंसियों के सहारे चले थे झामुमो का दामन गंदा करने,भाजपा खुद हो गए दागदार

साहिबगंज,आरएनएन । राजमहल लोकसभा के झामुमो सांसद विजय हांसदा ने कहा कि,ईडी के बहाने भाजपा राज्य की हेमंत सरकार को परेशान और बदनाम करने साजिश कर रही है। कहा कि,सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियां को कठपुतली के रूप में इस्तेमाल कर रही है। कहा कि,ऐसी कार्रवाई के बहाने भाजपा राज्य में जो राजनीतिक खेल करना चाह रही है, उनकी मंशा कभी पूरी होने वाली नहीं है। कहा कि राज्य में हेमंत सरकार के विकास कार्यों और लगातार बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा विचलित हो चुकी है। सत्ता से दूरी भाजपा को बर्दाश्त नहीं हो पा रही है, यही कारण है कि सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर भाजपा एन केन प्रकारेण राज्य में सत्ता हासिल करने में जुटी है। कहा कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों को ऐसे इस्तेमाल कर रही जैसे स्थानीय पुलिस को किया जाता है। कहा कि राज्य की हेमंत सरकार को बदनाम करने की नियत से छोटे-छोटे व्यवसायियों को ईडी का जो भय दिखाकर भाजपा जो खेल करने की कोशिश कर रही है उसमें उनको कभी भी सफलता नहीं मिल सकती है। उल्टे भविष्य में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, क्योंकि राज्य की जनता और भोले-भाले व्यवसाई भाजपा के इस खेल को अच्छी तरह समझ रहे हैं। कहा कि हेमंत सरकार को राज्य की जनता का साथ और आशीर्वाद प्राप्त है ऐसे में केंद्रीय एजेंसियों की मदद से भाजपा हेमंत सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकती है। उन्होंने भाजपा समेत विपक्ष के उन सभी नेताओं को करारा जवाब देते हुए कहा कि साहिबगंज जिले में हुए छापेमारी में झामुमो नेताओं के घर ईडी का हाथ खाली रहा। उल्टे छापामारी से भाजपा के दोहरा चरित्र जरूर पर्दाफाश जरूर हुआ है। कहा कि छापेमारी में मिर्जाचौकी के जिस पत्थर व्यवसाई हीरा भगत के घर से दो करोड़ रुपए ईडी ने जप्त किया, उस व्यवसाई का कनेक्शन सीधे तौर पर भाजपा से है। कहा कि पत्थर व्यवसाई हीरा भगत बिहार में भाजपा से एमएलसी दिलीप जायसवाल का नजदीकी रिश्तेदार हैं। ऐसे में ईडी की यह छापामारी भाजपा नेताओं के लिए आत्मचिंतन करने की बात है। छापेमारी के बहाने चले थे झामुमो का दामन गंदा करने, लेकिन हुआ उल्टा। भाजपा नेता के रिश्तेदार के घर से निकली इतनी बड़ी रकम ने यह साबित कर दिया की अवैध कमाई से किसका दामन दागदार है? झामुमो या भाजपा। कौन जनता की गाढ़ी कमाई को प्रशासन की नजर में धूल झोंक कर अवैध ढंग से सहेजने में लगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button