आसमानी बिजली गिरने से महिला की मौत
फतेहपुर
बेरहम बरसात का कहर लगातार जारी है। कहीं भूस्खलन तो कहीं बाढ़ तो कहीं आसमानी बिजली कहर बरपा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के कस्बा राजा का तालाब में सामने आया है। यहां आसमानी बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गयी। मृतका की शिनाख्त कौशल्या देवी उम्र करीब 65 वर्ष पत्नी करनैल सिंह निवासी गांव मंगड़ियाल तहसील राजा का तालाब के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कौशल्या देवी खेतों की तरफ गयी थी। इस दौरान वह आसमानी बिजली की चपेट में आ गई। आसपास के लोगों ने भी तेज चमक के साथ एक जोरदार धमाका सुना। जब पास जाकर देखा तो कौशल्या देवी आसमानी बिजली की चपेट में आने से बेसुध पड़ी थी। उसके शरीर पर जलने के निशान थे और उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की पुष्टि करते हुए एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने बताया कि महिला की मौत का मामला सामने आया है। हल्का पटवारी को मौके पर भेजा गया है। प्रावधान के अनुरूप मृतका के परिजनों को 10 हजार रुपए फौरी राहत के रूप में दिए गए हैं। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।