आश्रय गौशाला में किया गया वृक्षारोपण
सोलन
भारत विकास परिषद् सोलन द्वारा आश्रय गौशाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यू.एच.एफ.नौणी के वीसी डॉ. राजेश्वर सिंह चंदेल रहे. हवन तथा गौ पूजा के बाद दीप प्रज्ज्वलन,वन्देमातरम तथा अतिथि का सम्मान टोपी,मफलर तथा स्मृति चिन्ह देकर किया गया. भारत विकास परिषद् सोलन के अध्यक्ष कर्नल अरुण कैंथला ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
भारत विकास परिषद् सोलन राष्ट्र एवं मानव सेवा में कर रहा है कई कार्य- डॉ.राजेश्वर सिंह चंदेल ने कहा की भारत विकास परिषद् सोलन राष्ट्र,समाज,छात्र तथा मानव सेवा के कई प्रोजेक्ट करता है वह चाहे तुलसी वितरण हो,वृक्षारोपण हो,भारत को जानो क्विज हो, समूह गान हो या फिर गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन तथा अन्नपूर्णा एवं कन्या छात्रवृति,मेडिकल कैंप या फिर महिला एवं बालिका जागरूकता शिविर.देस्श भर में कोरोना काल में भी संस्था ने काफी कार्य किये . वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रोजेक्ट इंचार्ज डॉ.मुकेश प्रभाकर रहे तथा भारत विकास परिषद् के सचिव अशोक टंडन ने मंच का संचालन किया.हिमाचल प्रदेश पूर्व के प्रान्त संगठन मंत्री डॉ.राम गोपाल शर्मा ने भारत विकास परिषद् का परिचय करवाया. धन्यवाद डॉ.महेंद्र शर्मा ने किया.
रोपे गए 75 पौधे : आजादी के अमृत महोत्सव तथा हिमाचल की स्थापना के पचहतर वर्षों की स्मृति में गौ शाला की जमीन पर बिउल,कचनार तथा चारे वाले 75 पौधे रोपे गए साथ ही वर्ष भर होने वाली घास भी रोपी गई. मुख्य अतिथि डॉ.राजेश्वर चंदेल ने भी एक पौधा लगाया .
हवन तथा गौ पूजन भी किया : वृक्षारोपण से पहले देश-प्रदेश तथा मानवता की भलाई के लिए हवन तथा गौ पूजन भी किया गया. जिसमें लगभग 100 लोगों ने भाग लिया .
ये लोग रहे शामिल: वृक्षारोपण कार्यक्रम में डॉ.एम.पी.सिंघल,डॉ.महेंद्र शर्मा,बृज मोहन सरकेक,दीपांजली शर्मा,उषा शर्मा,आश्रय गौशाला के अध्यक्ष अविनाश शर्मा,गुरदीप साहनी,डॉ.डी.सी.गुलेरिया,डॉ. राजेश कश्यप,डॉ.रजनीश,प्रदीप ममगाईं,विशन सिंह ,देवेन्द्र शर्मा,रजनीश गुप्ता,राकेश गुप्ता,अमर वोहरा,मुकेश शर्मा,कमल किशोर शर्मा ,सावित्री शर्मा,रजनी प्रभाकर,अन्नपूर्णा ममगाईं,उमा टंडन,सरोज शर्मा ,सावित्री गुलेरिया,अधिवक्ता परिषद् के सदस्य ,आश्रय गौशाला के सदस्य तथा वि,सी. का स्टाफ मौजूद रहा .