आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जरनल उपेंद्र द्विवेदी ने की समापन कार्यक्रम में शिरकत

साहसिक खेल पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व की दूसरी बड़ी साइट बीड़ बिलिंग घाटी में चल रही अंतर सैन्य कर्मी पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में
नॉर्थरन कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जरनल उपेंद्र द्विवेदी ने इस कार्यक्रम बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतिभागी पायलट्स ने अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाते हुए सफल लैंडिंग की। इस दौरान एक्रो पायलट्स द्वारा आसमान में।अठखेलियाँ करते हुए दर्शको को आश्चर्यचकित कर दिया।
मुख्यातिथि ने कहा कि सेना के जवानों की प्रत्येक दिनचर्या किसी एडवेंचर से कम नहीं है मगर घाटी में चल रही साहस और रोमांच की इस प्रतियोगिता से जवानों को निश्चित तौर पर फायदा होगा। उन्होंने कहा कि दाह डिवीजन आर्मी एडवेंचर स्पोर्ट्स और अल्हिलाल स्थित 166 आर्टिलरी रेजिमेंट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे पैराग्लाइडर पायलट प्रतियोगिता के बहाने दक्षता और निपुणता का कौशल दिखाया है। उन्होंने कहा कि बीड़ बिलिंग घाटी पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व की दूसरी बड़ी साइट है। जहां दुनियाभर के पायलट अपना कौशल बढ़ाने के लिए आते हैं यह घाटी पायलटों को पैराग्लाइडिंग कौशल और विंग्स नियंत्रण क्षमताओं का प्रदर्शन तथा प्रशिक्षण करने के लिए उत्कृष्ट स्थान प्रदान करती है। उन्होंने
विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान सेंटर स्कूल अल्हिलाल के बच्चों व धौलाधार से सांस्कृतिक क्लब धर्मशाला द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
बाइट आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जरनल उपेंद्र द्विवेदी
बैजनाथ से कमल गुप्ता की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button