आम आदमी पार्टी जिला ऊना इकाई ने आज ऊना डीसी दफ्तर के बाहर जिला सचिव अनिल मनकोटिया की अगुवाई में बढ़ती मंहगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया
बंगाणा | आम आदमी पार्टी जिला ऊना इकाई ने आज ऊना डीसी दफ्तर के बाहर जिला सचिव अनिल मनकोटिया की अगुवाई में बढ़ती मंहगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। खाद्य पदार्थों व रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं के दामों में मोदी सरकार लगातार बढ़ोतरी कर रही है जिससे आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है। यह पहली दफा है की दूध दहीं पनीर पैक्ड दालों जैसे खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाया गया है। गैस सिलेंडर के दाम अभी तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर अत्यंत आवश्यक चीजों पर मिलने वाली सब्सिडी धीरे धीरे खत्म की जा रही है। वहीं पढ़ाई करने वाले बच्चे भी इस महंगाई से अछूते नहीं हैं। कापियों किताबों के दामों में बेहतशा वृद्धि हुई है। यह सरकार इतनी बेरहम हो चुकी है की न तो रोजगार पैदा करने में सफल रही है न ही महंगाई कम करने में। वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा शासित राज्यों में लोगों को बिजली बिल पानी के बिल महिलाओं को फ्री बस सुविधा जैसी योजनाओं से महंगाई से राहत दिलाई जा रही है।
वहीं मोदी सरकार बड़े बड़े अपने पूंजीपति मित्रों को बैंकों का कर्जा माफ कर रेवड़ियां बांटने का काम कर रही है जिसका सीधा असर आम आदमी को जेब में डाका डाल कर किया जा रहा है। आज का यह प्रदर्शन पूरे जिला भर से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मिलजुल कर किया गया।