आम आदमी पार्टी कुटलेहड़ ने रविवार को पार्टी के जिला महासचिव अनिल मनकोटिया की अध्यक्षता में 10 पंचायतों में अलग अलग जनसंवाद आयोजित किए
ऊना | आम आदमी पार्टी कुटलेहड़ ने रविवार को पार्टी के जिला महासचिव अनिल मनकोटिया की अध्यक्षता में 10 पंचायतों में अलग अलग जनसंवाद आयोजित किए गए। जनसंवादों के दौरान लोगों को पार्टी की नीतियों व विचारधारा के बारे में अवगत करवाया गया। इस दौरान लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की । आम जनता मंहगाई बेरोजगारी पीने के पानी सड़क पक्के रास्ते जैसी समस्याओं से परेशान है और वर्तमान सरकार इन सारी समायाओं से छुटकारा दिलाने में नाकामयाब रही है। इस बार कुटलेहड़ की जनता एक बड़े बदलाव के मूड में है और आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित है। इसलिए जनता का उत्साह आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए लगातार बढ़ रहा है। आने वाले समय में पार्टी अपना प्रचार अभियान और तेज करेगी और हर घर दस्तक देगी। पार्टी के प्रचार में जिला संयुक्त सचिव अजय भारती संगठन मंत्री संजीव युवा नेता पंकज , विजय और संदीप शामिल रहे।